नटीपीसी विंध्याचल में HOP XI एवं GM (O&M) XI टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबले का आयोजन

सिंगरौली - एनटीपीसी विंध्याचल में खेल परिषद के तत्वावधान में 11 जनवरी 2026 को एनएच-3 मैदान मे एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। यह मुकाबला HOP XI एवं GM (O&M) XI टीमों के बीच खेला गया, जिसमें विभागाध्यक्षों और युवा खिलाड़ियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। मैच ने यह संदेश दिया कि खेल मैदान पर सभी भूमिकाएँ एक समान होती हैं और टीमवर्क ही सबसे बड़ी शक्ति है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए HOP XI ने 15 ओवरों में 150 रनों का प्रतिस्पर्धी लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए GM (O&M) XI ने शानदार संघर्ष किया, परंतु 122 रन ही बना सकी। इस प्रकार HOP XI ने मुकाबला अपने नाम किया।

मैच के दौरान वरिष्ठ प्रबंधन की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) के साथ ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एम.सुरेश,महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम) तथा डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेज) शामिल थे। मैच उपरांत अपने संबोधन में संजीब कुमार साहा ने दैनिक जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ खेल संस्कृति को सुदृढ़ करती हैं तथा कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाकर विंध्याचल टाउनशिप को और अधिक जीवंत बनाती हैं। ए.जे.राजकुमार ने भी सामूहिक भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि परिणाम चाहे जो भी हो,वास्तविक विजेता टीम विंध्याचल है। इस अवसर पर नवनीत कुमार, एजीएम (ऑपरेशन) एवं उपाध्यक्ष (खेल परिषद) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान अंतर-विभागीय टूर्नामेंट के विजेताओं को वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सशक्त खेल संस्कृति विंध्याचल की ऊर्जा, आपसी सौहार्द और जीवंतता की आधारशिला है।

संवाददाता - संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.