सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

सिंगरौली - जिले के सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं कक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया । इस प्रतिभा सम्मान समारोह में माननीय सिंगरौली विधायक विधायक  राम निवास शाह एवं देवसर विधायक  राजेंद्र मेश्राम की की गरिमामय उपस्थिति रही। सम्मान समारोह के दौरान प्रतिभाशाली छात्रों को शॉल , ट्राफी प्रदाय की गई एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया। 

कार्यक्रम के दौरान डीपीएस विंध्यानगर के छात्र तन्मय वर्मा, अद्विक रोशन ,अनंत मल, पार्थ मोतियानी के साथ-साथ डीएवी अमलोरी से अनुराग चौरसिया को सीबीएसई 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । वहीं डीपीएस विंध्यानगर से विवेक जी ,आरव सिंह बघेल, एरियाना जैन, खुशी श्रीवास्तव , डीएवी दुधीचूआ से सोफिया वा डी पॉल विंध्यनगर से वैभवी द्विवेदी को सीबीएसई 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधायक , देवसर विधायक एवं कलेक्टर द्वारा मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विधायक गण द्वारा अपनी अपनी विधायक निधि  से छात्र-छात्राओं  11–11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह , डीपीसी आर अल शुक्ला , वरिष्ठ समाज सेवी अरविंद दुबे सहित विद्यालयों के प्रचार अध्यापक अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.