संदीपनि विद्यालय, सरई में प्रभारी मंत्री ने वितरित की प्रोत्साहन राशि

सिंगरौली : जिले की प्रभारी मंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके शुक्रवार को सरई स्थित शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "यह योजना राज्य सरकार की मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। ऐसे प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।" समारोह में सांसद राजेश मिश्रा, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.