अमन व खुशी शुक्ला ने सिंगरौली का बढ़ाया मान

सिंगरौली : स्कूल गेम्स एंड फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFAI) द्वारा आयोजित नेशनल ओपन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 15 जुलाई को दिल्ली के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिंधु बॉर्डर) में किया गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले के पत्रकार संतोष शुक्ला के पुत्र अमन शुक्ला ने योगा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल और बेटी खुशी शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। खास बात यह रही कि खुशी शुक्ला का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली रहा कि उनका चयन आगामी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप नेपाल के लिए हो गया है।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, शतरंज, हॉकी, भालाफेंक, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, योगा, सीलंबम, फुटबॉल, और कराटे जैसे खेल शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल गेम्स एंड डेवलपमेंट फेडरेशन के संस्थापक शिवम ठाकुर मौजूद रहे, जिन्होंने विजेताओं को प्रमाण पत्र और बधाई दी।
अमन शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और समाज को देते हुए कहा कि "योग केवल अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की दिशा है, जो शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से हमें सशक्त बनाता है।"
सिंगरौली जिले में इन उपलब्धियों को लेकर हर्ष की लहर है। जिला प्रशासन, ब्राह्मण समाज, पत्रकार संघ, योग शिक्षकगण, राजनीतिक दलों, समाजसेवियों, डॉक्टर्स, और अधिवक्ताओं सहित कई लोगों ने बधाई दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.