भाजपा की विशेष बैठक सम्पन्न, ‘मन की बात’ कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

सिंगरौली : भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की एक विशेष बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाना रहा। बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी एवं जिलामंत्री पूनम गुप्ता ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री लालपति साकेत व आभार प्रदर्शन राजकुमार दुबे ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, पूर्व विधायक सुभाष वर्मा, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे। जिला मीडिया प्रभारी नीरज परिहार ने जानकारी दी कि बैठक का शुभारंभ पितृ पुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने दिया। कार्यक्रम प्रभारी पूनम गुप्ता ने बताया कि मन की बात में सिंगरौली जिले की सक्रियता ने प्रदेश में इसे शीर्ष पर रखा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाकर जन-जागरूकता के साथ संगठन को भी मजबूत किया जा सकता है। पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने मन की बात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक जुड़ाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ग्रामीण क्षेत्रों, महिलाओं और युवाओं के योगदान को उजागर कर जनमानस को प्रेरित करते हैं। जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने कहा कि प्रत्येक मोर्चा, प्रकोष्ठ और शक्ति केंद्र को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। बैठक के बाद मंडल और बूथ स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में जिला, मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.