यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एलुमनी मीट आयोजित

सिंगरौली : यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में सोमवार को एक प्रेरणादायक एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ने वाले पूर्व प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सफल उद्यमियों के अनुभवों को वर्तमान प्रशिक्षुओं से साझा कर उन्हें आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके उपरांत RSETI के निदेशक  विजय कुमार ने अतिथियों और एलुमनाई सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक (LDM)  रंजीत कुमार ने RSETI के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ग्रामीण युवाओं को न केवल प्रशिक्षण दे रहा है, बल्कि उन्हें स्वावलंबन की दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न एलुमनाई सदस्यों ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संस्थान से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने सीमित संसाधनों में भी अपने व्यवसाय की शुरुआत की। कई युवाओं ने सिलाई-कढ़ाई यूनिट, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, बाइक रिपेयरिंग और इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग जैसे व्यवसाय खड़े किए हैं। वर्तमान में वे प्रतिदिन ₹500 से ₹1000 तक की आय अर्जित कर रहे हैं। पूर्व प्रशिक्षुओं ने अपने सामने आई चुनौतियों जैसे पूंजी की कमी, तकनीकी ज्ञान का अभाव और बाजार की समझ न होने जैसी बातों को साझा किया। इन मुद्दों पर LDM और संस्थान के निदेशक ने विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं, बैंक ऋण प्रक्रिया और मार्केटिंग रणनीतियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी सफल उद्यमियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थान की फैकल्टी निशा द्विवेदी, कार्यालय सहायक अभय कुमारी सिंह एवं कार्यालय परिचारक सूरज कुमार रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.