विद्यालय में कीचड़, गंदगी और जानवरों का आतंक — जनपद सदस्य ने उठाई बाउंड्री वॉल निर्माण की माँग

सिंगरौली : जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगाही में व्याप्त अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 में जब गाँव में डायरिया का प्रकोप फैला था, तब विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कलेक्टर स्वयं उपस्थित थे।

उस समय श्री प्रजापति ने कलेक्टर से विद्यालय में बाउंड्री वॉल और किचन शेड निर्माण की माँग की थी, जिस पर तत्काल सचिव को निर्देश भी दिए गए थे। परंतु, एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी न तो बाउंड्री वॉल बनाई गई और न ही किचन शेड का निर्माण हुआ।

विद्यालय परिसर में अब गंदगी और आवारा पशुओं का कब्ज़ा है। पशु परिसर में शौच कर देते हैं, जिससे न सिर्फ़ बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा है, बल्कि स्व सहायता समूह द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। साथ ही, बारिश के मौसम में विद्यालय परिसर कीचड़ से भर जाता है, जिससे बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है।

जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने माँग की है कि कलेक्टर स्वयं विद्यालय का निरीक्षण करें, परिसर में तत्काल भस्सी डलवाई जाए, और जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल का निर्माण सुनिश्चित किया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

रिपोर्टर :  संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.