हत्या के प्रयास के आरोपी सहित एक विधि विरुद्ध किशोर 24 घंटे में गिरफ्तार

सिंघरौली : थाना विन्ध्यनगर अंतर्गत जयंत चौकी क्षेत्र में घटित एक जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों में एक विधि विरुद्ध किशोर (17 वर्ष) भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के निर्देशन में, थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी एवं चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई।

29 जुलाई 2025 की शाम पीड़ित युवक अपने साथी के साथ घर लौट रहा था, तभी दो व्यक्तियों द्वारा पुराने विवाद को लेकर जैतपुर ग्राउंड के पास उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया गया। सिर, नाक, कान, पैर व सीने में गंभीर चोटें आईं। इस घटना पर थाना विन्ध्यनगर में धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जांच के दौरान दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके पश्चात उन्हें 31 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, रवि गोस्वामी, प्र०आर०-सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, सुबोध तोमर, सिरदेलाल उईके, आर० प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, जीवन सिंह भांटी एवं सै० रमेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.