बैढ़न ब्लॉक के कृषि विकास अधिकारी पर बीज वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप

सिंगरौली : बैढ़न जनपद पंचायत क्षेत्र में किसानों को निःशुल्क बीज वितरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी पर व्यापक भ्रष्टाचार और बीज कालाबाजारी का आरोप लगाया है। प्रजापति ने बताया कि उनके क्षेत्र की लगभग 300 किसानों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन उन्हें उड़द, तिल और अरहर बीज वितरण नहीं किया गया। उनका आरोप है कि बीज वितरण में क्षेत्रीय नेताओं और दलालों को प्राथमिकता दी गई, जबकि शेष बीज कालाबाजारी के लिए इस्तेमाल किया गया। जनपद सदस्य ने कलेक्टर से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पत्रकार ने संबंधित अधिकारी से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

 रिपोर्टर : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.