जिला खनिज प्रतिष्ठान द्वारा ऑनलाइन क्विज का आयोजन

सिंगरौली : पीएमकेकेवाई एवं डीएमएफ के क्रियान्वयन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला खनिज प्रतिष्ठान सिंगरौली द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 सितम्बर को ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणजन और सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। 1065 प्रतिभागियों की सहभागिता, विजेताओं को मिला सम्मान कुल 1065 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान कुलदीप, द्वितीय स्थान राजेश शुक्ला तथा तृतीय स्थान लकी मिश्र को मिला। विजेताओं को क्रमशः ₹5100, ₹3000 एवं ₹2100 की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों, विशेषकर विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.