सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए बनाई गई राहवीर योजना का किया गया प्रचार प्रसार

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के निर्देशन में थाना यातायात द्वारा बस, ऑटो, मैजिक, सार्वजनिक स्थलों पर योजना से संबंधित पोस्टर बैनर एवं स्टीकर लगाए गए, सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु को रोकने और गोल्डन ओवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने यह योजना प्रदेशभर में 21 अप्रैल 2025 से लागू की गई है।
योजना का उद्देश्य:-
योजना का उद्देश्य गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को दुर्घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाना है, जिसे गोल्डन ऑवर कहा जाता है। इस दौरान घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है।
नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से किया जाएगा सम्मानित:-
जो भी व्यक्ति तत्परता से घायलों को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है, उसे राह-वीर की उपाधि दी जाएगी और 25 हजार रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं, पूरे राज्य से चयनित राह-वीरों में से 10 सबसे योग्य राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
इस तरह होगा चयन:- राह-वीर का चयन जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा किया जाएगा। यह समिति संबंधित थाने, अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा कर योग्य राह-वीरों का चयन करेगी।
एक राह-वीर को साल में पांच बार मिलेगा अवार्ड:-
योजना के तहत एक राह-वीर को अधिकतम पांच बार इस सम्मान के लिए चयनित किया जा सकेगा। राह-वीर की जानकारी केवल पुरस्कार हेतु उपयोग में लाई जाएगी और अन्य किसी कार्य में नहीं ली जाएगी। योजना का उद्देश्य न केवल दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर सहायता दिलाना है, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रोत्साहित करना है। यातायात पुलिस समस्त सिंगरौली वासियों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं से बचें आपका परिवार,घर पर आपका इंतजार कर रहा है।
रिपोर्टर : मिथिलेश
No Previous Comments found.