देवसर विधायक की पहल से छात्रा को नई उड़ान – शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बने राजेंद्र मेश्राम

सिंगरौली : कहते हैं — अगर हौसला बुलंद हो और साथ देने वाला कोई मिल जाए, तो मंज़िल दूर नहीं रहती। यही साबित किया है देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम ने। विधायक ने क्षेत्र की मेधावी छात्रा सीमा दुबे, जो बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (BPT) की पढ़ाई कर रही हैं, को ₹25,000 की आर्थिक सहायता देकर उसके सपनों को नया आसमान दिया है। सीमा दुबे के पिता संतोष कुमार दुबे ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण बेटी की पढ़ाई बीच में रुकने वाली थी। परिवार के सामने कठिन समय था, लेकिन विधायक से संपर्क करने के बाद हालात बदले। राजेंद्र मेश्राम ने तुरंत छात्रा की स्थिति समझी और बिना देरी के सहायता राशि प्रदान की।

विधायक ने सीमा को प्रोत्साहित करते हुए कहा —

बेटी, शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है। निडर होकर आगे बढ़ो, अपनी मंज़िल हासिल करो और समाज का नाम रोशन करो। इस कदम से क्षेत्र के विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि विधायक मेश्राम की यह पहल न केवल एक छात्रा के जीवन में उजाला लाई है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी है।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.