पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने के तहत आज से सिंगरौली जिले में साइबर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

सिंगरौली : यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ।जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा आमजन, विद्यार्थी, शिक्षण संस्थान, एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के मुख्य उद्देश्य इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव, डिजिटल सुरक्षा, एवं ऑनलाइन ठगी से सतर्कता के प्रति जागरूक करना है। लोगों को बताया जा रहा है कि किसी अनजान कॉल, WhatsApp, Telegram या Instagram वीडियो कॉल को रिसीव न करें।

किसी से भी अपनी ओटीपी, बैंक विवरण या पासवर्ड साझा न करें।
किसी प्रकार की ठगी की घटना होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन शिकायत https://cybercrime.gov.in/ पोर्टल पर भी दर्ज की जा सकती है।

जिलेभर में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम

थाना बैढ़न – बस स्टैंड बैढ़न में साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम।
थाना बरगवां – नगर पालिका परिसर में कर्मचारियों व नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा की जानकारी दी गई।
महिला थाना – बालिका छात्रावास बैढ़न में छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए।
चौकी निगरी – गवर्नमेंट स्कूल जोबा में विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी दी गई।
थाना गढ़वा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
थाना विंध्यनगर – एनटीपीसी मेन गेट पर कर्मचारियों व राहगीरों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
चौकी निवास – महुआ गांव बाजार में व्यापारियों व आमजन को डिजिटल ठगी से बचने के उपाय बताए गए।
चौकी सासन – एच.एस. स्कूल सासन में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

सिंगरौली पुलिस द्वारा पोस्टर, बैनर, पंपलेट और शॉर्ट फिल्म के माध्यम से भी नागरिकों को सतर्क किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगातार “साइबर सेफ्टी टिप्स” साझा की जा रही हैं ताकि हर नागरिक तक सुरक्षा संदेश पहुंच सके।

सिंगरौली पुलिस की अपील

???? अनजान लिंक, ऐप या कॉल से सतर्क रहें।
???? किसी भी प्रकार की वित्तीय ठगी या धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें।
???? जागरूक रहें – दूसरों को भी जागरूक करें।

सिंगरौली पुलिस का उद्देश्य है कि हर नागरिक साइबर अपराधों से सतर्क, जागरूक एवं सुरक्षित रहे।

“सतर्क नागरिक – सुरक्षित सिंगरौली”

सिंगरौली पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी।

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.