कुंदवार पुलिस चौकी में गांजा,शराब और रेत का कारोबार चरम पर चौकी प्रभारी पर संरक्षण देने के आरोप
सिंगरौली : जिले के जियावन थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कुंदवार में अवैध गांजा, शराब और रेत का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस पूरे कारोबार को चौकी प्रभारी रामजी त्रिपाठी का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते क्षेत्र में अवैध व्यापारियों की बल्ले-बल्ले बनी हुई है।
कुंदवार पुलिस आए दिन छोटी-मोटी शराब तस्करी के मामलों में कार्रवाई कर अपनी वाहवाही लूट लेती है, लेकिन बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। बताया जाता है कि गांजा, शराब और कबाड़ के बड़े धंधेबाजों को चौकी स्तर से संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
अवैध कारोबार पर ग्रामीणों में चर्चा
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार दिन-दूना रात-चौगुना बढ़ता जा रहा है। कारोबारियों से कथित तौर पर ‘महीना फिक्स’ कर पुलिस द्वारा वसूली की जा रही है। स्थानीय लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि चौकी प्रभारी को पता रहता है कि किसका महीना आया और किसका नहीं।
सरकार की साख पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि भाजपा सरकार के बावजूद कुंदवार क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेशों की अनदेखी कर रहा है, या फिर चौकी प्रभारी को किसी राजनीतिक या अधिकारी स्तर का संरक्षण प्राप्त है?
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करता है या फिर कुंदवार में यूं ही अवैध कारोबारियों की ‘धकापेल’ जारी रहेगी।
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव
No Previous Comments found.