संतोष पांडेय ने ग्रहण किया कार्यपालन यंत्री का पदभार
सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के कार्यपालन यंत्री की रूप में पदस्थ किए गए संतोष पांडेय ने कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत कार्यपालन यंत्री को अपनी शुभकामना दी।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री पांडेय ने कहा की नगर निगम क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने समस्त संविदा करो को निर्देश देते हुए कहा कि संविदाकार निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करे। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित संविदा कर पर कारवाही की जाएगी।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.