GSU छात्र संगठन ने छात्रवृत्ति, पुस्तकालय और छात्रावास समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली : गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन (GSU) सिंगरौली द्वारा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पनिका के नेतृत्व में सोमवार को छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विशेष रूप से एसटी एवं एससी वर्ग के उन विद्यार्थियों की परेशानियों को उठाया गया जो छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता न मिलने से प्रभावित हो रहे हैं।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के कई महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संकाय परीक्षा पूर्ण हो चुकी है, लेकिन अभी तक छात्रवृत्ति पोर्टल नहीं खुला है, जिसके कारण छात्र आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर कई विद्यार्थी केवल छात्रवृत्ति के सहारे अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं और भुगतान में देरी से उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है।

GSU द्वारा ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार रखी गईं—

चितरंगी महाविद्यालय में पुस्तकालय, लाइब्रेरी एवं समाचारपत्र की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

शासकीय जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चितरंगी के एसटी-एससी छात्रावास को 50/50 सीटों के अनुसार संचालित किया जाए।

जिले के विद्यालयों में मेनू के अनुसार शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन वितरण की व्यवस्था की जाए।

विभिन्न हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में चपरासी की नियुक्ति की जाए।

चितरंगी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग प्रारंभ की जाए।

कई विद्यालयों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने तथा जर्जर शौचालयों की मरम्मत कराई जाए।

सभी बालिका छात्रावासों में सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

एसटी-एससी छात्रावासों में एसटी-एससी वर्ग के अधीक्षक/अधीक्षिका नियुक्त किए जाएँ।

GSU जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो संगठन को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सदस्य उग्रसेन सिंह आयाम, GSU जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पनिका, ब्लॉक अध्यक्ष चितरंगी राजेश पैगाम, पंकज सिंह मरकाम, तथा रामशुभाग नेताम, विजय मारपची, अजीत सिंह ओयाम, बुधराम सिंह मरकाम (सरपंच कपूरदेई), महेश कुमार सिंह, देवलालन सिंह, सुनीता सिंह, अर्चना सिंह, अजमेर सिंह मरपची सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.