अटल सामुदायिक भवन, बिलौंजी में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भव्य जिला स्तरीय समारोह

सिंगरौली : अटल सामुदायिक भवन, बिलौंजी में आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और उनके योगदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा भारतीय इतिहास के उन महान योद्धाओं में से एक हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने समुदाय के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान के लिए अभूतपूर्व संघर्ष किया। उनका जीवन आज भी समाज को अन्याय के खिलाफ लड़ने, सत्य और साहस पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।

विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास, उत्थान और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जनजातीय महापुरुषों के सम्मान और उनकी धरोहर को संरक्षित करने के लिए सरकार कृत-संकल्पित है।

समारोह में राज्य मंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक  रामनिवास शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुंदरलाल शाह, कलेक्टर गौरव बैनल, एसपी मनीष खत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। जनजातीय नृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक झलकियों ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।

बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम जनजातीय संस्कृति, परंपराओं और गौरवपूर्ण इतिहास को समर्पित रहा।

रिपोर्टर : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.