अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर–ट्रॉली जप्त
सिंगरौली : कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया द्वारा 1 दिसंबर 2025 को की गई जांच के दौरान एक बिना नंबर ट्रैक्टर–ट्रॉली में मुरूम का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
इसी क्रम में खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा गोरबी क्षेत्र में रेत तथा मोरवा क्षेत्र में बोल्डर का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर–ट्रॉली जप्त कर संबंधित थानों में रखवाया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी वाहनों पर खनिज नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.