दुग्ध उत्पादन एवं दुग्ध समृद्धि प्रशिक्षण आयोजित

सिंगरौली : जिला पंचायत सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा पशु पालक शक्तियों के लिए दुग्ध उत्पादन एवं दुग्ध समृद्धि विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली अरविंद डामोर ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में दुग्ध उत्पादन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन से महिलाओं की आर्थिक समृद्धि बढ़ती है तथा गांव स्तर पर गोपालन एवं गौशाला संचालन के माध्यम से महिलाएँ बेहतर आय अर्जित कर रही हैं।श्री डामोर ने जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि समूहों की महिलाएं गौशाला संचालन का कार्य सफलतापूर्वक कर रही हैं, जिसे और विस्तार देने की जरूरत है।कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थित रहीं।

संवाददाता : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.