जिला पंचायत सभागार में बैंक सखियों का प्रशिक्षण आयोजित

सिंगरौली : विगत दिवस जिला पंचायत सभागार में बैंक सखियों को बैंक लिंकेज एवं स्व-सहायता समूहों के खाता खुलवाने से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण समूहों के संचालन को मजबूत बनाने एवं महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली श्री जगदीश कुमार गोमे उपस्थित रहे। वहीं यंग प्रोफेशनल श्री अभिजीत रंजन द्वारा बैंक सखियों को बैंकिंग प्रक्रियाओं, समूह खाता संचालन, बैंक लिंकेज एवं वित्तीय समावेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिशन के स्टाफ की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर बताया गया कि बैंक सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता समूहों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने में सेतु का कार्य कर रही हैं, जिससे समूहों को समय पर ऋण एवं अन्य वित्तीय सुविधाएं प्राप्त हो  रही है।
 
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.