छमहा नदी में सामूहिक श्रमदान से किया गया बोरी बंधन का कार्य

सिंगरौली : जिले के विकासखंड देवसर अन्तर्गत सेक्टर निवास अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नया टोला द्वारा राममिलन सिंह के घर के पास छमूहा नदी में श्रमदान से 55 बोरियो का बोरी बंधान कार्य किया गया जिससे विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों को आसानी से नदी पार करने का रास्ता बन गया है। इस श्रमदान कार्य मे प्रभु दयाल दाहिया विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड देवसर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नया टोला के सचिव राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष आनंद बहादुर सिंह इंद्रजीत सिंह जनक लाल सिंह विजय प्रताप सिंह मंगल सिंह ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निगरी से उपेन्द्र साहू ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महुआ गांव से पुष्पेन्द्र साहू सहित ग्रामवासियों ने श्रमदान कार्य मे सहयोग प्रदान  किया गया।

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.