कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

सिंगरौली : कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने पोषण ट्रेंकर अंतर्गत पंजीकृत गर्भवती , धात्री महिलाओ एवं एसएएम, एमएएम बच्चो के जिले में स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिए कि पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से एसएएम, एमएएम बच्चो का चिन्हांकन पूरी गंभीरता एवं पारदर्शित के साथ किया जायें। एप के माध्यम से दर्ज की जाने वाली जानकारी का सत्यापन सेक्टर लेवल पर सुपरवाईजरो द्वारा किया जाये। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रो में बच्चो के हाईट एवं वेट की जानकारी दर्ज नही की गई है उन क्षेत्रो में सुपरवाईज स्वंय जाकर क्षेत्र भ्रमण कर आकड़े दर्ज कराना सुनिश्चित करे। सभी आगनवाड़ी केन्द्रो में ग्रोथ चार्ट अनिवार्य रूप से चस्पा किया जाये।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में मातृ शिशु मृत्यु दर एवं चिकित्सालय में पैदा होने वाले शिशुओ का सर्वावाईवल रेट एवं डिस्चार्ज रेट लक्ष्य से कम है जिसके सुधार हेतु हमे पूरी गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है।  इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग को अपने निचले अमले को उनके मूल कार्य एवं सूचना देने की प्रणाली को सुधार कराने जाने हेतु सेक्टर लेवल पर मास्टर ट्रेनर के माध्यम से 30-30 के बैच में प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करे।  प्रशिक्षण हेतु सभी सेक्टरो में मास्टर ट्रेनर तैयार किये जाये। प्रशिक्षण के दौरान पीडीएट्रिक, डाईटिशियन एवं न्यूट्रीसीनिस्ट के सत्र का भी आयोजन किया जाये। इसी के साथ ही निचले अमलो को कार्य क्षेत्र में संक्रियता लाने की आवश्यकता है संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि बीएमओ एवं सुपरवाईजरो की निगरानी में संवेदनशील क्षेत्रो में शिविर के माध्यम से बच्चो एवं गर्भवती धात्री महिलाओ की काउसलिंग कर उन्हे स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी आवश्यक जानकारियो से अवगत कराये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एनआरसी में कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर शत प्रतिशत भर्ती कराये। एनआरसी में भर्ती किए जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता कार्यक्रम चालये।  ताकि कुपोषित बच्चो के अभिभावको बच्चो को भर्ती किए जाने हेतु प्रेरित किया जा सके। साथ ही सुनिश्चित करे कि केन्द्रो मं  बच्चो के मनोरंजन हेतु रोचक खिलौनो की भी व्यवस्था रहे। टीकाकरण के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु माईक्रो प्लानिंग तैयार कर सप्ताह के निर्धारित दिवसो मे बीएमओ एवं डब्ल्यूएचओ संस्था के प्रतिनिधियो के निगरानी में टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। टीकाकरण की जानकारी आवश्यक रूप निर्धारित पोर्टल में अपडेट करे।
कलेक्टर ने आयुष विभाग के प्रभारी को निर्देश दिए कि छोटे बच्चो को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं पोषण वाटिका के माध्यम से एनेमिया एवं बच्चो के पोषण स्तर में सुधार लाया जाये। योगा एट होम , योगा विथ फैमली, मोरवीटा पाउडर जैसे स्वास्थ्य वर्धक डाईट का उपयोग कर बच्चो में पोषण स्तर को बड़ाये। उन्होने निर्देश दिए कि आगनवाड़ी केन्द्रो में मिलने वाले भोजन में क्षेत्रिय स्तर पर उपलब्ध होने वाले संशाधनो का उपयोग कर बच्चो को नवीन व्यजन उपलब्ध कराये। कलेक्टर ने कहा कि होम विजिट के माध्यम से गर्भवती महिलाओ को पोषण आहार उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जानकारी से भी अवगत कराया जायें। इन गतिविधियो में स्वास्थ्य विभाग भी अपनी सहभागीता दे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे, महिला बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा सहित महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.