12 जनवरी को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

सिंगरौली : स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस एवं युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को प्रदेश के साथ ही सिंगरौली जिले में भी सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में प्रातः 09 बजे आयोजित किया गया है। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों के साथ ही शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जाएगा।

जिला स्तरीय आयोजन प्रातः 9:28 बजे आकाशवाणी प्रसारण के साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जाएगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों व आमजन को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिलाधिकारियों को दायित्व सौपते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित समय के पूर्व सभी तैयारिया पूर्ण कर अवगत कराये।

रिपोर्टर : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.