ग्रामीण स्वच्छता को मिलेगा नया आयाम : वॉश ऑन व्हील सेवा लागू
सिंगरौली : मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा “वॉश ऑन व्हील सेवा का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस सेवा को प्रदेश के सभी जिलों में संचालित किए जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यों से जुड़े स्वच्छता साथियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील सेवा प्रारंभ की गई है। यह सेवा मांग एवं पूर्ति के सिद्धांत पर आधारित एक ऑनलाइन सुविधा है।
इस अभिनव सेवा के अंतर्गत ग्रामीण नागरिक एवं संस्था प्रमुख नागरिक सुविधा मोबाइल ऐप (प्ले स्टोर पर WOW के माध्यम से अपने घरेलू एवं संस्थागत शौचालयों (विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, स्वच्छता परिसर आदि) की साफ-सफाई हेतु मांग दर्ज कर सकेंगे। ऑनलाइन मांग प्राप्त होने पर संबंधित मैप स्वच्छता साथी आधुनिक उपकरणों के साथ निर्धारित स्थल पर पहुंचकर शौचालयों की साफ-सफाई करेगा।
सेवा शुल्क के अंतर्गत संस्थागत शौचालयों हेतु 200 रुपए प्रति इकाई तथा घरेलू शौचालयों हेतु 50 रुपए प्रति इकाई निर्धारित किया गया है। संस्थागत शौचालयों का भुगतान संबंधित संस्था प्रमुख द्वारा विभागीय मद या उपलब्ध निधि से किया जाएगा, जबकि घरेलू शौचालयों के लिए भुगतान संबंधित परिवार द्वारा किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित विभागों के अंतर्गत संचालित कार्यालयों एवं संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे मोबाइल ऐप इंस्टॉल कर उप-स्वास्थ्य केंद्रों सहित अपने परिसरों में शौचालयों की नियमित साफ-सफाई वॉश ऑन व्हील सेवा के माध्यम से सुनिश्चित करें तथा सेवा शुल्क का भुगतान विभागीय मद से किया जाए। की गई कार्यवाही से संबंधित जानकारी इस कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
रिपोर्टर : संतोष पनिका

No Previous Comments found.