रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

सिंगरौली : अटल सामुदायिक भवन बिलौली में आयोजित रक्तदान एवं दिव्यांगजनो हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर में शामिल हुई प्रभारी मंत्री रेडक्रास सोसयटी द्वारा जिले मे मानव सेवा हेतु किए जा रहे कार्यो की प्रभारी मंत्री ने की सराहना
स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस सेवा कार्यक्रम अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसयटी सिंगरौली द्वारा अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरण एवं दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर में शामिल होकर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपनी सहभागीता दी।
प्रभारी मंत्री ने शिविर में रक्तदान कर रहे रक्तदाताओ से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण शिविर के साथ साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है रक्तदान से मिलने वाले रक्त का एक भी कण बर्बाद नहीं होता। इसे रेड ब्लड सेल्स, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स में अलग किया जाता है, जिनका इस्तेमास अलग-अलग मेडिकल कंडीशन के इलाज के लिए किया जाता है। स्ट्रोक पीड़ितों, कैंसर रोगियों, पेरिऑपरेटिव लोगों और पुरानी खून की बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए हॉस्पिटल में बड़े पैमाने पर रक्तदान की जरूरत होती है। इसलिए रक्तदान न केवल एक मेडिकल प्रोसेस है, बल्कि एक नैतिक और सामाजिक दायित्व भी है। उन्होने रेडक्रास सोसयटी द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यो की सराहना की। साथ ही शिविर में उपस्थित दिव्यांग जनो को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिका खुला आश्रय के छात्राओं द्वारा दी गई सस्कृतिक प्रस्तुतियो की सराहना करते हुयें प्रभारी मंत्री ने अपने जनसम्पर्क निधि से 11 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देनी घोषण कर बालिकाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, न्यायधीश श्री मनोरम तिवारी, तहसीलदार सविता यादव सहित करणी सेना, सेपीएन विद्यालय, भारत विकास परिशद सिंगरौली, सृष्टि फाउंडेशन के सदस्य ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में 102 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ।
 दिव्यांगजन शिविर के दौरान 35 पंजीकृत दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राईसिकल, कृतिम अंग, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया गया। इसी के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण के माध्यम से 151 हितग्राही का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया। इस अवसर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, अध्यक्ष नगर परिषद बरगवा प्रमिला बर्मा, कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, एसडीएम सुरेश जाधव,  नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, रेडक्रास सोसयटी के उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह,  चेयर मैन एस.डी सिंह, सचिव डॉ. ओपी राय, डॉ. डी.के मिश्रा, ओपीएन सिन्हा, डॉ. आरडी द्विवेदी, संजय प्रताप सिंह, भूपेन्द्र गर्ग, डॉ. आर.डी पाण्डेय, विवेक त्रिपाठी, मनोरमा शाहवाल, मुकुल जैन सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.