एनटीपीसी विंध्याचल में विश्व हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का गरिमामय आयोजन
सिंगरौली : एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन में दिनांक 10 जनवरी 2026 को “संगम–50” कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना से सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना के कर्मचारियों द्वारा हिंदी कविताओं का सस्वर एवं भावपूर्ण पाठ किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने अत्यंत सराहा। सभी श्रोताओं ने कविताओं का भरपूर आनंद लिया तथा वातावरण साहित्यिक रस से सराबोर हो गया।
इस गरिमामय अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए. के. राजकुमार, महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेज) विनोद कुमार भराली, मानव संसाधन प्रमुख रुमा दे शर्मा सहित सभी यूनियन–एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) साहा ने विश्व हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के प्रचार–प्रसार एवं प्रोत्साहन हेतु कर्मचारियों को प्रेरित किया तथा दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण प्रस्तुतियाँ (प्रेजेंटेशन) भी प्रदर्शित की गईं, जिनसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं प्रसन्नतापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्णिमा चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) की एक कविता का वीडियो प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने अत्यंत सराहा।कार्यक्रम साहित्यिक चेतना, सम्मान एवं आत्मीयता के भाव से ओत-प्रोत रहा।
रिपोर्टर : संतोष पनिका

No Previous Comments found.