स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण जारी, पीड़ित ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई

सिंगरौली : जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम महुआ में न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेशों के उल्लंघन से जुड़ा मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित जय प्रकाश गुप्ता, निवासी ग्राम गड़ई तहसील सरई ने कलेक्टर सिंगरौली को आवेदन देकर न्यायालय के आदेशों का पालन कराए जाने तथा कथित अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है।

पीड़ित जय प्रकाश गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, उसकी स्वत्व स्वामित्व एवं पट्टे की भूमि खसरा क्रमांक 503/3 रकबा 0.0900 हेक्टेयर एवं 504/3 रकबा 0.0250 हेक्टेयर पर अनावेदक रामदयाल साहू एवं उसके पुत्र अश्वनी कुमार व विजय कुमार द्वारा बीते लगभग 10 दिनों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसने इस पर आपत्ति दर्ज कराई, इसके बावजूद निर्माण जारी है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उक्त भूमि विवाद को लेकर नायब तहसीलदार सरई द्वारा 01 मई 2024 एवं 30 अगस्त 2024 को स्थगन आदेश पारित किए गए थे। इसके अतिरिक्त द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड देवसर (27 जनवरी 2022) तथा तृतीय जिला न्यायाधीश देवसर (28 जुलाई 2025) द्वारा भी संबंधित प्रकरण में निर्णय पारित किए जाने का उल्लेख आवेदन में किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद न्यायालयीन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि अनावेदक पक्ष का एक सदस्य पीएचई विभाग में पदस्थ है, जो अपने पद का हवाला देकर कार्रवाई से बचने की बात कहता है। पीड़ित के अनुसार, उसने इस संबंध में पुलिस थाने में भी शिकायत की थी, जहां से उसे कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने की सलाह दी गई।
पीड़ित जय प्रकाश गुप्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए, कथित निर्माण कार्य रुकवाया जाए तथा मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए।

संवाददाता : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.