सिद्धि खुर्द में अटल ग्राम सुशासन भवन का उद्घाटन, ग्राम स्तर पर सुविधाओं को मिलेगी मजबूती
सिंगरौली : ग्राम पंचायत सिद्धि खुर्द में आज अटल ग्राम सुशासन भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया।
बताया गया कि अटल ग्राम सुशासन भवन ग्राम स्तर पर सुशासन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस भवन के माध्यम से पंचायत से जुड़ी विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, शिकायत निवारण एवं विकास कार्यों की निगरानी को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। इससे ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अटल ग्राम सुशासन भवन पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। यह भवन ग्राम पंचायत को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का केंद्र बनाएगा और विकास कार्यों को गति प्रदान करेगा। ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ने में यह एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य करेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच धनऊआ शाह, जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद दूबे, जनपद सदस्य किरण शाह, ग्राम पंचायत टूसा के सरपंच लाले शाह, ग्राम पंचायत ख़महरिया के सरपंच रामदीन, चौकी प्रभारी संदीप नामदेव, पूर्व सरपंच रामलल्लू, पूर्व सरपंच भगवानदास शाह, रामसेवक शाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा ग्राम विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा भी की गई।
संवाददाता : संतोष पनिका

No Previous Comments found.