सोशल मीडिया पर वैमनस्य फैलाने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई
सिंगरौली : जिले में सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के निर्देशन में जारी इस एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जातिगत, धार्मिक या वर्ग विशेष के विरुद्ध वैमनस्य फैलाने, अश्लील, आपत्तिजनक एवं भ्रामक सामग्री साझा करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि पुलिस की सतत निगरानी में है। कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इन कृत्यों पर होगी सख़्त कार्रवाई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट या वीडियो साझा करना जातिगत, धार्मिक या वर्ग विशेष के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करना महिलाओं के विरुद्ध अश्लील कमेंट, मैसेज या पोस्ट करना भ्रामक, अफवाह फैलाने वाली या भड़काऊ सामग्री वायरल करना बिना सत्यापन किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड या शेयर करना फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त होना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन अपराध भी वास्तविक अपराध हैं और पहचान छुपाकर भी अपराधी कानून से नहीं बच सकते।कानूनी चेतावनी उपरोक्त कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आईटी एक्ट, भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं अन्य प्रचलित कानूनों के तहत तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।स्पष्ट निर्देश बिना पुष्टि किसी भी पोस्ट को साझा न करें अभद्र भाषा, गाली-गलौज या अपमानजनक टिप्पणी से बचें
सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी एवं कानून के दायरे में करें अफवाह फैलाने वालों का हिस्सा न बनें पुलिस की आम नागरिकों से अपील यदि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, जातिगत, धार्मिक, अश्लील या भड़काऊ सामग्री दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस को सूचना दें।
पुलिस अधीक्षक का संदेश पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने कहा कि “सिंगरौली की शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध बिना किसी पूर्व सूचना के कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।” कानून का सम्मान करें — सोशल मीडिया पर जिम्मेदार नागरिक बनें — सिंगरौली पुलिस
रिपोर्टर :संतोष पनिका

No Previous Comments found.