छात्र-छात्राओ हेतु आयोजित समाज सेवा शिविर मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओ को परिण्डे वितरित किये

सिरोही : भारत विकास परिषद शाखा पिण्डवाड़ा द्वारा आज जीवदया प्रकल्प के अन्तर्गत भीषण गर्मी से पक्षियों को राहत प्रदान करने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदरला के विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में पक्षियों के दाना-पानी हेतु परिण्डे लगाए गए। विद्यालय मे कक्षा 12 के छात्र-छात्राओ हेतु आयोजित समाज सेवा शिविर मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओ को परिण्डे वितरित किये गए तथा सभी से इन परिण्डो को अपने घर के आसपास समुचित स्थान पर लगाने तथा नियमित रूप से इन मे दाना-पानी भरने का आग्रह किया गया। अब तक परिषद शाखा द्वारा लगभग 240 से अधिक परिण्डे लगाए जा चुके हैं एवं उनमें दाना-पानी डालने हेतु जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर संयोजक सेवा गोविन्द सिंह चौधरी, अध्यक्ष डॉ रमेश खंडेलवाल, सचिव विजय प्रकाश गौतम, अश्विन सिह राठौड़, प्रधानाचार्य मोहन लाल कलबी, मोतीलाल देवासी, तलसा राम, सुदर्शन रेबारी, सयो प्रकाश व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.