"रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि इसके माध्यम से अनेको लोगों की ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती
बिसवां : "रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि इसके माध्यम से अनेको लोगों की ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। यह बात विधायक निर्मल वर्मा ने इनरव्हील क्लब ,,उड़ान,, के उद्घाटन के अवसर पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कही।इस अवसर पर रक्तदान शिविर में कुल 49 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं में सबसे पहले आगे आने वालों में अभिनव रंजन, गीतेश, रोहित मिश्रा, और शीबू का नाम प्रमुख रहा।
शिविर में रक्तदान के साथ-साथ 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष सीमा रस्तोगी, संरक्षक रेनू मल्होत्रा, सचिव उमा गुप्ता, सुनीता गुप्ता , कीर्ति मेहरोत्रा सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।अंत मे अध्यक्ष द्वारा क्लब की ओर से रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।
रिपोर्टर : आर एन सिंह

No Previous Comments found.