पुलिस लाइन्स में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आहूत की गयी

सीतापुर : एस.बी.शिरडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन द्वारा जनपद सीतापुर के भ्रमण के अवसर पर सभागार पुलिस लाइन्स में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आहूत की गयी, जिसमें निम्नांकित महत्त्वपूर्ण बिंदुओ पर कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारियो को विस्तारपूर्वक निर्देशित किया गया शासन की प्राथमिकताओं को विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाये। महिला संबंधी अपराधों एवम् गोकशी गोवध के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। जनप्रतिनिधियो के साथ संवाद स्थापित कर जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जनसुनवाई के दौरान जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवम् त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर आवेदक/पीड़ित पक्ष को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाये। पंजीकृत अपराधों की विवेचनाओं का साक्ष्य के आधार पर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी विधिक/निरोधात्मक कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाये। वादी पीड़ित पक्ष को विधिक संरक्षण  प्रदान किया जाये।वर्तमान एवम् आगामी त्यौहारों के संबंध में सभी अपेक्षित बिंदुओ पर पूर्व से ही जानकारी कर कार्ययोजना बनाकर प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित कर सभी त्यौहारों को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराया जाये। क्षेत्राधिकारीगण थानों का निकट से प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करते हुए थानों द्वारा की जा रही सभी प्रकार की कार्यवाही के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत रहें।
 
 
 
रिपोर्टर : अंकित अवस्थी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.