सदस्य विधान परिषद जासमीर अंसारी का हुआ स्वागत

सीतापुर : समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के एमएलसी जासमीर को विधान परिषद में उपनेता बनाए जाने पर लहरपुर सपा नगर अध्यक्ष मेराज मेहबूब व सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शोभित मिश्र के अपनी नगर टीम के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। लहरपुर अध्यक्ष व सपा नेता शोभित मिश्र ने दो सैकड़ा मोटर साइकिल से जाकर अपनी टीम के साथ हिमालय माल्यार्पण कर स्वागत किया। जासमीर अंसारी ने अपने स्वागत पर मेराज मेहबूब व सपा यूथ प्रदेश सचिव शोभित मिश्र सहित उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ये जो ये ताकत मिली है ये आप सभी की देन है आप सब ही मेरी ताकत है, सपा एमएलसी जासमीर अंसारी ने कहा की लहरपुर की जनता मेरा परिवार है मै सभी के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा, सपा यूथ के प्रदेश सचिव शोभित मिश्र ने कहा की ये हमारे सीतापुर जनपद के लिए गौरव की बात है की जासमीर अंसारी जी को विधान परिषद में उपनेता बनाया गया है, सपा नेता शोभित ने कहा की आने वाले 2027 में उत्तर प्रदेश का मुखिया अखिलेश यादव जी को बनाना है प्रदेश की जनता अखिलेश यादव जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, लहरपुर सपा अध्यक्ष मेराज मेहबूब ने कहा की आज जो लहरपुर की पहचान है ये जासमीर अंसारी की देन है, मेराज मेहबूब ने कहा कि ये हम लोगो के लिए सौभाग्य की बात है कि जासमीर अंसारी हमारे घर व नगर के है इस अवसर पर रविशंकर गौड़, संकटा गुप्ता, सोएब खान, पंकज शुक्ला, अमर शर्मा, बबलू अंसारी, वसीम खान, एजाज खान, असलम कुरैशी, दीपक कुमार, रामकुमार यादव, रजनीश वर्मा, काशिम अंसारी, अनीश खान, आरिफ अंसारी, सफीक सलमानी, श्याम शर्मा, लव कुश कुमार, नीलेश रस्तोगी, हरिशंकर गौड़, कमल पाधा, सुहेल खान, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित दीक्षित
No Previous Comments found.