15 दिसंबर से होगी लहरपुर में भोजपुरी फिल्‍म ‘ए सी पी संग्राम ' की शूटिंग

सीतापुर : अवध गंगा फ़िल्म के बैनर के तले निर्माण होने जा रही भोजपुरी फ़िल्म "ए सी पी संग्राम " की शूटिंग 15 दिसम्बर से की जायेगी । इस फिल्म की  शूटिंग उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर के लहरपुर विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा । इस फिल्म निर्देशन मोवीन वारसी  कर रहे है। फिल्म में संग्राम सिंह पटेल के साथ एक्ट्रेस तंन्नु श्री और मधु सिंह राजपूत नज़र आयेगी |  अवध गंगा फिल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म  'ए सी पी  संग्राम ’ संग्राम सिंह पटेल की होम प्रोडक्शन की फिल्म है।  और जिस तरह इस फिल्म नाम " ए सी पी संग्राम " हैं । ऐसे लगता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर है। और यह कहानी दर्शकों का दिल को छू लेने वाली हैँ ।  फिल्‍म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि हमारी भोजपुरी फिल्म ‘ए सी पी संग्राम ’ बेहद खास और मेरे अन्य फिल्मों से थोडा अलग है। इसकी पटकथा पर हमने बेहद मेहनत की है। हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्‍म लेकर दर्शकों के पास जाएं, जो दर्शकों का पैसा वसूल करे और उनका भरपूर मनोरंजन हो। इसके बाद वे अन्य सिनेमा प्रेमी को फिल्‍म देखने को प्रेरित करे।  उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के बदलते दौर में हमारी फिल्‍म भी बेहद खास है। इस फिल्म के गाने एक से एक है जो सभी दर्शकों को पसंद आएगा जिस का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है । यह फिल्म आगमी वर्ष में एक साथ बिहार ,मुंबई और उत्तर प्रदेश में एक साथ सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी। भोजपुरी फिल्म ‘ए सी पी संग्राम ' की कलाकारो की बात करे तो  संग्राम सिंह पटेल के साथ तनु श्री ,मधु सिंह राजपूत,अयाज खान,सत्य प्रकाश सिंह, संजय वर्मा,मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, जसवंत कुमार, सत्‍य प्रकाश सिंह,चौधरी राम सिंह,शिव राज प्रताप सिंह,सुभाष यादव, चंद्र मोहन चौधरी हैं। प्रचारक अरविंद मौर्या है। और इस फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह पटेल ,फिल्म के लेखक मनोज पांडेय हैं। फिल्‍म का संगीत साजन मिश्रा का हैँ | फाइट अरुण सिंह ,नृत्य विवेक थापा और छायांकन अभिताब चंद्रा ने किया हैं।

रिपोर्टर : अंकित अवस्थी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.