6 ब्लॉकों तथा स्थानीय नगर निकाय के अंतर्गत 106 दंपतियों का विवाह रामलीला मैदान में भव्य समारोह के अंतर्गत संपन्न हुआ

बिसवां : सीतापुर शासन द्वारा सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के 6 ब्लॉकों तथा स्थानीय नगर निकाय के अंतर्गत 106 दंपतियों का विवाह  रामलीला मैदान में भव्य समारोह के अंतर्गत संपन्न हुआ ही  क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने 9 दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त उपहार भेंट किया और कहा की  सरकार की मंशा है की आर्थिक कमजोरी के अंतर्गत कोई भी बेटी शादी से वंचित न रह जाए इसलिए ऐसे परिवारों को शादी की जिम्मेदारी शासन ने ली है  उन्होंने सभी नव दंपतियों को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर सभी विकासखंड अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी भी मौजूद थे सामूहिक विवाह समारोह में बिसवां ब्लॉक के 51 खैराबाद 34 सकरन 47 गोंदलामऊ 2 लहरपुर नगर 6 महमूदाबाद 12 फतेहपुर 4 बिसवां नगर 3 सीतापुर नगर 7 दंपतियों की   शादी सम्पन्न हुई   प्रत्येक जोड़े पर शासन द्वारा लगभग 51000 की धनराशि खर्च की गई है जिसमें ₹35000 उनके खातों में तथा ₹10000 का शादी सामान दिया  गया है

रिपोर्टर : आर एन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.