अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही शीघ्र

सीतापुर
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां श्री सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1. रानू उर्फ आदर्श पुत्र संजय कुमार 2. अंशुमान पुत्र संजय अवस्थी 3. अवकाश पुत्र सर्वेश अवस्थी 4. विनोद उर्फ लालू पुत्र शत्रोहन 5. अजय अवस्थी उर्फ पप्पू पुत्र आदित्य अवस्थी निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त (01 लाठी, 03 डंडे व एक बांका) बरामद हुआ है। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
.रानू उर्फ आदर्श पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर अंशुमान पुत्र संजय अवस्थी निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर अवकाश पुत्र सर्वेश अवस्थी निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर विनोद उर्फ लालू पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर अजय अवस्थी उर्फ पप्पू पुत्र आदित्य अवस्थी निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर पंजीकृत अभियोग बीएनएस थाना सकरन जनपद सीतापुर पुलिस टीम थाना सकरन-उ0नि0 वीर सिंह गौर,व0उ0नि0 रामनरायण द्विवेदी,हे0का0 मो0 तसव्वर,हे0का0 प्रेम कुमार,हे0का0 बृजेश यादव,का0 अमित यादव,का0 विशाल तोमर,का0 रवि प्रकाश यादव,का0 मनोज कुमार पाल,का0 विवेक कुमार,का0 प्रान्त चौधरी
संवाददाता - अंकित अवस्थी
No Previous Comments found.