अच्छे कार्यकाल के लिए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सीतापुर : सीतापुर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय लहरपुर के सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक अशोक कुमार अवस्थी को भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता व पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने उनकी शैक्षिक सेवाओं व अच्छे कार्यकाल के लिए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मिश्रपुर निवासी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अशोक कुमार अवस्थी को भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता, एवं निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा उन्हें ग्राम केसरीगंज में भाजपा नेता कन्हैया गुप्ता के आवास पर आयोजित एक समारोह में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने उनके कार्यकाल व शैक्षिक सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि शिक्षक का समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है, उन्होंने इस मौके पर उनसे और अधिक सक्रियता से बच्चों को शिक्षा देने की अपील की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दयाल रस्तोगी,वीरेंद्र पूरी, नगर अध्यक्ष विनीत जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई,मनमोहन गुप्ता,मनोज गुप्ता,मुकंदेलाल त्रिवेदी ,राम नरेश त्रिवेदी,राम लखन सिंह तोमर, पंकज वर्मा,महेंद्र अवस्थी,आकाश रस्तोगी, महेश गुप्ता,अवनीश मिश्रा,प्रवीण गुप्ता,विशाल गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा,विपिन अवस्थी, रवि शाक्य, ज्ञानेंद्र पांडे, देवेश,कन्हैया मिश्रा ,अंकुर वर्मा, प्रखर रस्तोगी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अंकित अवस्थी
No Previous Comments found.