पत्रकारों की समस्याओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार

बिसवां : सीतापुर, पत्रकारों की समस्याओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार- विमर्श तथा चिंतन के लिए बिसवां के स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा केन यूनियन हाल में आगामी 18 मई को राज्य सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत की जिला इकाई सीतापुर के बैनर तले उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा। दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हो रहा है। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा, वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति व एमएलसी पवन सिंह चौहान, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री बलविंदर सिंह जम्मू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री रमेश शंकर पाण्डेय के अलावा जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, समाजसेवी व भारतवर्ष के कई राज्यों से पत्रकार भाग ले रहें हैं। कार्यक्रम आयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सिराज अहमद ने बताया कि प्रोग्राम के प्रथम चरण में राज्य सम्मेलन के अंतर्गत आए हुए अतिथियों का स्वागत,सम्मान एवं जिला अध्यक्ष सीतापुर द्वारा पत्रकारों से संबंधित प्रस्ताव के बाद शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न होगा। द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश राज्य समिति की कार्यकारिणी का गठन होगा। साथ ही पत्रकार साथियों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। आयोजक सिराज अहमद ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाह्न करते हुए बड़ी संख्या में पत्रकारों से पहुंचने की अपील भी की है।
रिपोर्टर : आर.एन.सिंह
No Previous Comments found.