कुल 43 लीटर अवैध शराब एवम् शराब बनाने के उपकरण बरामद 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर : पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं । दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री दीपक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना नैमिषारण्य एवम् आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों 1. छत्रपाल पुत्र रामबक्श 2. लवकुश पुत्र छत्रपाल निवासीगण ग्राम पियना मजरा पनाहनगर थाना नैमिषारण्य सीतापुर को ग्राम पियना से अवैध शराब का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से एक अदद गैस चूल्हा 02 बर्नर, एक अदद घरेलू गैस सिलेण्डर, एक अदद रेगुलेटर मय पाइप, एक अदद लाइटर, दो अदद टीन के डिब्बे मय निष्कर्षण पाइप लाल रंग मय 18 अदद कोल्ड ड्रिंक की सवा दो ली० की प्लास्टिक की बोतल में करीब 36 लीटर तथा 70 अदद 100 ML की सफेद पारदर्शी पन्नी में करीब 07 लीटर कुल 43 लीटर अवैध कच्ची शराब 01 अदद प्लास्टिक पीले रंग की 20 लीटर की बाल्टी, एक अदद मग्गा बरामद हुआ है। कार्यवाही के संबंध में थाना नैमिषारण्य पर मु0अ0सं0 66/25 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तों द्वारा अवैध कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।
• पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 66/25 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना नैमिषारण्य सीतापुर
• गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. छत्रपाल पुत्र रामबक्श निवासी ग्राम पियना मजरा पनाहनगर थाना नैमिषारण्य सीतापुर
2. लवकुश पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम पियना मजरा पनाहनगर थाना नैमिषारण्य सीतापुर
• बरामदगी विवरण– एक अदद गैस चूल्हा 02 बर्नर, एक अदद घरेलू गैस सिलेण्डर, एक अदद रेगुलेटर मय पाइप, एक अदद लाइटर, दो अदद टीन के डिब्बे मय निष्कर्षण पाइप लाल रंग मय 18 अदद कोल्ड ड्रिंक की सवा दो ली० की प्लास्टिक की बोतल में करीब 36 लीटर तथा 70 अदद 100 ML की सफेद पारदर्शी पन्नी में करीब 07 लीटर कुल 43 लीटर अवैध कच्ची शराब 01 अदद प्लास्टिक पीले रंग की 20 लीटर की बाल्टी, एक अदद मग्गा
• थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम –1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार 2. हे0का0 तेज बहादुर 3. का0 जतिन कुमार राहल 4. का0 सौवन्त कुमार 5. का0 सतीश कुमार 6. म०आ० अपूर्वा दीक्षित 7. म०आ० ज्योति शर्मा 8. म०आ० राखी
• आबकारी विभाग टीम- 1. आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार गौतम 2. आरक्षी रविकान्त 3. आरक्षी अयाजुद्दीन 4. महिला आरक्षी सोनी यादव
• आपराधिक इतिहास अभियुक्त छत्रपाल-
1. मु0अ0सं0 0066/2021 धारा 60 आबकारी अधि० थाना नैमिषारण्य सीतापुर
2. मु0अ0सं0 0241/2021 धारा 60 (2) आबकारी अधि० थाना नैमिषारण्य सीतापुर
3. मु0अ0सं0 0359/2022 धारा 323/504/506 भा०द०वि० थाना नैमिषारण्य सीतापुर
• आपराधिक इतिहास अभियुक्त लवकुश - मु0अ0सं0 0359/2022 धारा 323/504/506 भा०द०वि० थाना नैमिषारण्य सीतापुर।
रिपोर्टर : अंकित अवस्थी

No Previous Comments found.