उप जिला अधिकारी द्वारा मुकदमों में मनमानी तरीके से कानून के विपरीत आदेश

बिसवां :  सीतापुर तहसील में तैनात चर्चित उप जिला अधिकारी न्यायिक के कार्य को लेकर वकीलों में व्यापक आसंतोष व्याप्त होता जा रहा है उप जिला अधिकारी द्वारा मुकदमों में मनमानी तरीके से कानून के विपरीत आदेश करने के साथ ही वादकारी से सीधे  चैंबर   परमिलने तथा उनको घर बुलाने के चलते वादों के निस्तारण पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिसको लेकर वकीलों में व्यापक संतोष है इसके पहले भी इनके विरुद्ध वकीलों ने शिकायत की थी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही उनकी कार्यपाली में किसी प्रकार का अंतर आया उप जिलाधिकारी  न्यायिक की शासन में भी कई शिकायतें विचाराधीन है उनकी लंबी पकड़ होने के चलते उन पर कार्रवाई आज भी ठंडा बस्ते में बंद पड़ी है शासन ने अभी उनका स्थानांतरण भी कर दिया था परंतु राजनीतिक प्रभाव डालकर अभी तक वह यहां डटे है  अपनी चर्चित कार्यपाली के चलते अधिवक्ता संघो के प्रस्ताव के बावजूद न्यायालय में बैठकर मनमानी कर रहे हैं जिसके चलते वकीलों को  गरिमा ही नहीं गिरी है बल्कि उनके व्यवसाय की छवि भी धूमिल हो रही है इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र भेज कर उन्हें   तत्काल हटाने की मांग भी की गई है आज  बिसवां   बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जिस पर उनकी कार्यपाली पर चर्चा की गई पिछले दिनों उनके उनके द्वारा किया गया एक आदेश जिस पर उन्होंने जिंदा व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया है पूरे नगर में  चर्चा का विषय बना हुआ है

रिपोर्टर : आर एन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.