सावन माह को देखते हुए जिलाधिकारी ने पत्थर शिवाला मे बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर अधिकारियों को निर्देश दिए

बिसवां : सावन माह को देखते हुए जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पत्थर शिवाला मे बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर अधिकारियों को निर्देश दिए की कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी होनी चाहिए लोग आसानी से भोलेनाथ की दर्शन कर सके इसकी पर्याप्त व्यवस्था की जाए उन्होंने मंदिर कमेटी तथा स्थानीय लोगों से भी आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला तहसीलदार बिसवां क्षेत्राधिकार प्रभारी निरीक्षक के अलावा नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए उन्होंने नगर पालिका की ईओ से उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था रखना तथा कहीं पर भी कूड़े का देर ना लगे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ दर्शन किए गौर तलब है सावन के दौरान प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में कांवरिया जलारी घाट से जल लेकर भोलेनाथ पर चढ़ने के लिए बिसवां पत्थर शिवाला आते हैं जगह-जगह उनके स्वागत की व्यवस्था स्थानी लोगों द्वारा की जाती है।
रिपोर्टर : आर एन सिंह
No Previous Comments found.