अधिवक्ताओं तथा वादकारी यो के सहयोग से तहसील बिसवां का प्रांगण,अब वृक्षों से सुसज्जित होगा

सीतापुर : बिसवां सीतापुर अधिवक्ताओं तथा वादकारी यो के सहयोग से तहसील बिसवां का प्रांगण,अब वृक्षों से सुसज्जित होगा इसकी पहल उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने की है तहसील प्रांगण में बड़ी संख्या में पेड़ो का रोपण किया गया है तथा गमले में भी पौधे लगाए गए हैं इसमें वकीलों भी सहयोग दे रहे हैं पर्यावरण तथा प्रकृति के प्रति लगाव रखने वाली उप जिला अधिकारी की पहल को सभी ने सराहा है जहां आज पेड़ कटान के चलते नेचर में बदलाव आ रहा है रहा है आज दुर्लभ पक्षी भी धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं परंतु बिसवां तहसील में ऐसे दुर्लभ पक्षी आपको पेड़ों पर देखने को मिल जाएंगे चाहे वह गिलहरी हो या फिर कोयल कीआवाज आपको सुनने को मिलेगी इसके पूर्व यहां तैनात तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह भी प्रकृति प्रेमी थे इसलिए उन्होंने ऐसे पक्षियों के प्रति वातावरण तैयार किया था शासन की मंशा और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के प्रयासों में उप जिलाधिकारी बिसवां का यह प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है और लोगों को जागरुक कर रहा है विश्व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आर एन सिंह संयुक्त सचिव अनमोल कन्हैया बृजेश गुप्ता संतोष कटोरिया अशोक वर्मा राजकिशोर यादव शाहिद अधिवक्ताओं ने खूब जिलाधिकारी को पौधे भेट किए
रिपोर्टर : आर एन सिंह
No Previous Comments found.