जीवन क्षणिक है इसलिए हरिनाम परम आवश्यक है,, कथा ब्यास

सीतापुर :  बाबा औघड़ नाथ धाम में चल रही तृतीय श्री मद्भागवत कथा महोत्सव वृंदावन धाम से पधारे पंडित अभिषेक दास जी महाराज ने कहा कि हम सभी का जीवन क्षणिक हैं इसलिए प्रभु का सुमिरन भजन परम आवश्यक है भगवान श्री हरि की शरण ही सबसे बड़ा कार्य है हमें पूर्ण रूप से अपने आप को प्रभु की सेवा में समर्पित करना ही चाहिए तब ही हमारे जीवन का उद्देश्य सफल होगा उन्होंने द्रोपदी के पुत्रों को जिस प्रकार अस्वस्थामा के द्वारा वध किया गया उसका बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए इस अवसर पर यजमान रामप्यारी छोटे लाल त्रिवेदी प्रमोद कुमार त्रिवेदी अनूप पांडेय प्रधान पंडित रामधार पंडित श्याम बिहारी पांडेय राकेश मिश्र सरोज त्रिवेदी मनोज त्रिवेदी कन्हैया त्रिवेदी ललित त्रिवेदी मंगली प्रसाद सीताराम कल्लू मौर्य मुक्ति चैतन्य धीर जी महाराज शिव भगवान शुक्ल धीरेश त्रिवेदी त्रयंबक मिश्र केके पांडेय देवेंद्र मिश्र योगेश त्रिवेदी अमित विक्रम त्रिवेदी महानंद त्रिवेदी चंदन त्रिवेदी शिवराज पांडेय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

रिपोर्टर : अंकित 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.