समाजवादी पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर खाद की किल्लत

बिसवां : सीतापुर फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है यह आंकड़े झूठे हैं  दावा  किताबी है यह कोई मुशायरा नहीं बल्कि तहसील में समाजवादी पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर खाद की किल्लत नदियों के कटान आवारा पशुओं जैसी तमाम जन समस्याओं लेकर सपा के जुझारू नेता  दिग्विजयसिंह देव के नेतृत्व में धरना में सपा नेता ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में  आदम गोंडवी का यह शेर पड़ा उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने किसानों को बुरी तरह तबाह कर दिया है किसान एक एक बोरी खाद के लिए तरस रहा है ना ही प्रशासन नहीं सरकार इस मुद्दे पर कुछ करने  को  तैयार  है उन्होंने कहा लोहिया जी कहा करते थे कि अगर सड़के सूनी हो जाएगी तो  यह नेता देश भेज देंगे आज कुछ ऐसा ही दिख रहा है सपा नेता कुरैशी ने भाजपा की के जुल्म पर कहा जिन्हें वहम है कि जुल्म जीत सकता है वह और जख्म देंगे हम और सिर उठायेगे  सपानेताओं ने उप जिलाधिकारी  बिसवां  सिखा शुक्ला को ज्ञापन  दे कर कार्यवाही की मांग की इस समय पूरे जिले में यूरिया न मिलने के कारण हाहाकार  मचा हुआ है बड़े पैमाने पर यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है परंतु सरकार और प्रशासन दोनों इस मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है मजेदार बात यह है कि कृषि विभाग के अधिकारी के  उप जिलाधिकारी द्वारा  बुलाया जाता है तो वह भी टालमटोल करते हैं और आने को कतराते रहते हैं इस धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शमीम कौसर प्रमोद नेता शब्बीर नेता सुनील यादव राज किशोर यादव मेराज अहमद शब्बीर खान मुकेश यादव अतीक अहमद नूर नेता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे परंतु सपा के नाम पर अपना भौकाल दिखाने वाले पूर्व प्रत्याशी रहे अफजल कौशल  प्रदर्शन में कहीं नहीं दिखे ना ही उनके इर्दगर्द रहने वाले लोग ही  दिखाई दिए लोगों का कहना है कि उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार का ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि हम इन मुद्दों को लेकर धरना और प्रदर्शन करें मजेदार बात यह है कि विपक्ष की भूमिका निभाने वाली समाजवादी पार्टी के नेता इन मुद्दों पर भी उतारने से कतराते हैं और अंदर ही अंदर सत्ता पक्ष से जुड़े हुए हैं जब मलाई खाने  की बात होती तो यही नेता लाइन में पहले लगे होते हैं समाजवादी पार्टी के यह नेता पार्टी को क्या संदेश देना चाहते हैं इस बात को भी हाई कमान को सोचना होगा  उधर महमूदाबाद के  पालिका चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले दिग्विजय सिंह ने किसने की समस्याओं को लेकर किया गया धरना निश्चित तौर पर सराहनीय कहा जाएगा अगर इन मुद्दों पर भी विपक्ष सड़कों पर नहीं उतरता है तो लोगों का मानना है की अंदर ही अंदर वह जनता के साथ नहीं बल्कि सत्ता के साथ जोड़ने का काम कर रहा है।

रिपोर्टर : आर. एन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.