सीतापुर की औद्योगिक क्रांति में रेडको खेतान की अहम भूमिका
सीतापुर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मूल मंत्र “विकसित उत्तर प्रदेश एवं आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में गठित उच्च स्तरीय टीम मे सम्मिलित श्री प्रवीर कुमार,(सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) के नेतृत्व में रेडिको खेतान लिमिटेड,कंदुनी,बिसवां,सीतापुर स्थित प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई का दौरा किया। दौरे में मुख्य रूप से श्री पी. गुरुप्रसाद, (प्रमुख सचिव, राजस्व) *सीतापुर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अपर्णा ऐश्वर्या एवं अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने कहा सीतापुर की औद्योगिक क्रांति में रेडको खेतान की अहम भूमिका है जिसने सीतापुर को ही नहीं पूरे प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम किया है टीम ने फैक्ट्री परिसर में पहुँचकर 350 KLD की क्षमता वाली डिस्टिलरी एवं अत्याधुनिक बॉटलिंग यूनिट का निरीक्षण किया और यहाँ संचालित हो रही विनिर्माण गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया। फैक्ट्री परिसर में उक्त टीम का स्वागत संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी श्री एच.एस. शुक्ला एवं श्री अंशु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन अधिकारी श्री अजय कुमार गोस्वामी ने संस्थान द्वारा CSR योजनाओं के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की पहलों का विस्तार से उल्लेख किया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी तथा समाजसेवी श्री शरद चौधरी की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा संचालित इकाई की कार्यप्रणाली और तकनीकी प्रबंधन को देखकर टीम ने रेडिको प्रबंधन की सराहना की और इसे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला बताया।
टीम ने प्रबंधन से राज्य में और अधिक निवेश करने का आग्रह किया तथा आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन कंपनी हित में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा और आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर - आर.एन.सिंह

No Previous Comments found.