जेसीआई बिसवां एलीट ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर, 118 लोगों की हुई जांच

 बिसवां :  सीतापुर  जेसीआई सप्ताह का तृतीय दिवस तहसील परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर के नाम रहा। शिविर में कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 118 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने जेसीआई संस्था की सराहना करते हुए कहा कि – “सामाजिक सेवा ही सच्चा धर्म है, जेसीआई संस्था इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।” शिविर का संचालन शकुंतला आई क्लिनिक के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. लव मिश्रा व उनकी टीम ने किया। विशेष बात यह रही कि उद्घाटन अवसर पर एसडीएम महोदया ने स्वयं भी अपनी नेत्र जांच कराई। संस्था के अध्यक्ष अंकित बंसल और सचिव आयुष नाथ सिंह ने उप जिलाधिकारी का स्वागत किया। सचिव ने अपने वक्तव्य में कहा –हम स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समाज के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना चाहते हैं। जेसीआई बिसवां एलीट सदैव जनहित के कार्यों में अग्रसर रहेगा। शिविर में तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. सुरभि मिश्रा, हिमांशु नाथ सिंह, मुदित सिंघल, अनुज सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, वाछित शर्मा, नितिन मगल, पकज मादवानी, सौरभ बंसल, प्रभात गोयल सहित संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : आर एन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.