आयुष्मान भारत योजना की वर्षगांठ पर सम्मान समारोह आयोजित

सीतापुर :  23 सितंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयुष्मान भारत योजना की वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री राकेश राठौर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल, नेत्र अस्पताल एवं निजी अस्पतालों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं अधिकतम लाभार्थियों तक उपचार पहुँचाने हेतु माननीय मंत्री राकेश राठौर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से चार केन्द्रों ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया। इनमें क्रमशःसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां ने सबसे अधिक लाभार्थियों तक उपचार पहुँचाकर जिला अस्पताल को भी पीछे छोड़ दिया और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा ने द्वितीय स्थान,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंधौली ने तृतीय स्थान व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहला ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणादायी योजना का सबसे अधिक लाभ मरीजों तक पहुँचाया गया। यह उपलब्धि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।इस महत्वपूर्ण अवसर पर मंत्री राकेश राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा “सरकार की प्राथमिकता वाली यह योजना जन–जन तक पहुँचे। इसके लिए सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विशेष प्रयास करके प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करें। विशेष रूप से 70 प्लस आयुष्मान लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुँचाने हेतु आशा कार्यकर्ता एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएँ।”मंत्री श्री राठौर ने आगे कहा “आयुष्मान भारत योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की निरंतर सेवाएँ इस योजना को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा रही हैं।”बताते चलें की  मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देशित किया कि वे अपने–अपने क्षेत्रों में गरीब मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करें तथा निरंतर प्रयास करें कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिज्ञान द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजशेखर ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर (आयुष्मान भारत), अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव एवं डॉ. एम. एल. गंगवार सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी,कर्मचारी एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : आर एन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.