प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया
सीतापुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई लहरपुर के आदर्श कैलाश नाथ इण्टर कॉलेज लहरपुर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रांत प्रवासी के नाते प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा और बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना दिवस से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मानते आ रहा हैं । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश अवस्थी ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा विवेकानंद की तरह अपने जीवन में राष्ट्रप्रेम व भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों को अपने जीवन में धारण करके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर आगे बढ़ते रहना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनु विश्वकर्मा द्वितीय स्थान सारिका मौर्य तृतीय स्थान सोनम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर मंत्री अभिजीत गौड़, नगर सह मंत्री शिवांश दीक्षित नगर कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन व छात्र-छात्राए सहित समस्त शिक्षक रमेश चंद मिश्रा, विनीत जायसवाल नीता सिंह, सेल सिंह कृष्ण चंद्र द्विवेदी अर्पित वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित


No Previous Comments found.