77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैडिको खेतान लिमिटेड, सीतापुर इकाई में राष्ट्रप्रेम और उल्लास से परिपूर्ण भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बिसवां : कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं इकाई प्रमुख श्री अंशु श्रीवास्तव के स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात इकाई प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस गरिमामय अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख श्री अजय गोस्वामी, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार कर्मी तथा उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत इकाई प्रमुख श्री अंशु श्रीवास्तव एवं मानव संसाधन प्रमुख श्री अजय गोस्वामी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायी एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत संबोधन में उन्होंने संविधान के मूल्यों, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, सुरक्षा संस्कृति तथा संगठन के सतत विकास में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं वर्ष भर में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा सहयोगी स्टाफ को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
गणतंत्र दिवस के उत्साह को और अधिक सशक्त रूप देने के लिए आयोजन स्थल से बॉटलिंग प्लांट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता, समर्पण एवं गर्व का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने सुरक्षा, गुणवत्ता एवं परिचालन उत्कृष्टता के सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन और देश की प्रगति में सामूहिक योगदान देने की शपथ ली।
कार्यक्रम का समापन मानव संसाधन प्रमुख श्री अजय गोस्वामी द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों, परिवारजनों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
रैडिको खेतान लिमिटेड : आर्थिक एवं सामाजिक विकास की मजबूत कड़ी
रैडिको खेतान लिमिटेड उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उद्योग, रोजगार सृजन एवं राजस्व के माध्यम से कंपनी राज्य और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। साथ ही, रैडिको खेतान लिमिटेड अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रमों के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कौशल विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
रैडिको खेतान लिमिटेड का उद्देश्य केवल व्यावसायिक सफलता प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में सक्रिय योगदान देना है।
रिपोर्टर : आर एन


No Previous Comments found.