SKY FORCE सिनेमाज में रिलीज हुई !!

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में थी. वहीं आज मूवी रिलीज हो गई है और रिलीज के बाद भी फिल्म को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना हर देशवासी के दिल में होती है. फिल्म की कहानी से हर कोई इंप्रेस हुआ है, फिर चाहे वो क्रिटिक्स हो या फिर मूवी देखने वाली ऑडियंस सभी के मुंह से फिल्म को देखने के बाद वाह वाह निकल रहा है. 

Bombay High Court refuses to stay release of Akshay Kumar's Sky Force

अक्षय कुमार की भी बहुत तारीफ हो रही है, इसके पीछे एक रीजन ये भी है कि, एक अर्से के बाद लोगो को अक्षय कुमार  की फिल्म पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर स्काई फोर्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस सुबह से ही इस फिल्म को देखने के लिए चले गए हैं और पोस्ट शेयर करके तारीफ कर रहे हैं. 

Sky Force cast salary: Akshay Kumar's fee will leave you dumbfounded

यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की और एक्टर्स की जमकर तारीफ की है. वहीं यूजर्स ने लिखा अक्षय कुमार और  वीर पहाड़िया के शानदार अभिनय के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले पल. जरूर देखें. दूसरे  ने लिखा- फर्स्ट ऑडियन्स रिएक्शन ऑफ मूवी. हर किसी को ये पसंद आ रही है. इसे थिएटर में जाकर अभी देखें.

Sky Force' Twitter reactions: Netizens praise Akshay Kumar's performance |  Hindi Movie News - The Times of India

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्ट के एक जाबांज पायलट की है.वो 1965 की जंग में लापता हो गए थे. से देश के सामने उनकी बहादुरी की कहानी आई ये सब दिखाया गया है. कैसे विंग कमांडर ओपी तनेजा उनकी कहानी को सामने लाए. ये दिखाया गया है. फिल्म में वॉर से ज्यादा वानों का एक दूसरे के लिए प्यार, इज्जत और अपनापन दिखाया गया. उनके परिवार वालों की तकलीफ दिखाई गई है.

The real story of Veer Pahariya & Akshay Kumar's Sky Force

स्काई फोर्स में अक्षय और वीर के साथ सारा अली खान और निम्रत कौर अहम किरदार निभाती आई हैं. इसे संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.